देश
झाबुआ


जैन सोश्यल ग्रुप मैत्री के 2021 -23 के सत्र के लिए पंकज कोठारी अध्यक्ष मनोनीत
जैन सोश्यल ग्रुप मैत्री झाबुआ के नवीन सत्र 2021- 23 के लिए फाउंडर प्रेसिडेंट मनोज बाबेल की अनुशंसा पर अध्यक्ष पद पर पंकज कोठारी को मनोनीत किया गया है। उपाध्यक्ष निशा अंकुर भंडारी एवं अक्षय कटारिया को बनाया गया है सचिव पद पर समकित भंडारी , सह सचिव प्रयास बाबेल को बनाया गया है एवं कोषाध्यक्ष गौरव जैन (रत्नराज) को बनाया गया है वही पी. आर. ओ .पद पर नेहा संघवी, सपना संघवी , स्वीटी कांकरिया को बनाया गया है।
जैन सोश्यल ग्रुप मैत्री के सदस्यों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को नवीन सत्र के लिए बधाइयां दी । मध्य प्रदेश झाबुआ से सलीम हुसैन की रिपोर्ट