दतिया मध्यप्रदेश

समाजसेवियो की अनूठी पहल- कोरोना कर्फ्यू का पालन करने वाले लोगो का किया सम्मान
लगातार घर मे रहकर संक्रमण कम करने मे भूमिका अदा करने वाले 27 लोगो का हुआ सम्मान
दतिया। कोरोना के संक्रमण रोकने के लिये इन दिनो प्रषासन पूरी तरह मेहनत मे जुटा है तो वही शहर के युवा समाजसेवी भी प्रशासन का पूरा साथ दे रहे है। मंगलवार कोे समाजसेवी दीपक भवंनी, डाॅ राजू त्यागी, क्रिश भंवानी, पंकज नगरिया, बंटी चौरसिया, विजय वर्मा एवं रितिक सेन ने एक अनोखी पहल की तथा शहर मे कोरोना कर्फ्यू मे घर मे रहने वाले लोगो का शाॅल,श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। समाजसेवियो की इस पहल को शहर के लोगो द्वारा काफी सराहा जा रहा है। युवा समाजसेवी घर मे रहने वाले करीब 27 लोगो के यहां पंहुचे एवं घर मे रहने वाले लोगो का हाथ जोडकर अभिवादन करते हुये कहा कि आप लोगो की वजह से ही कोरोना की संक्रमण दर कम हुई है लेकिन अभी भी मंजिल दूर है आप इसी तरह आगे भी प्रशासन का सहयोग करे । समाजसेवियो ने दांतरे की नरिया स्थित कृष्णा देवी विशवदेवा, सखी देवी राजपाल, दिनेष साहू, दरगाह के पास अरविन्द शर्मा, छोटा बाजार के पास संतोष चैरसिया सहित 27 लोगो का सम्मान किया ।