देश
लखनादौन में युवा ग्रुप “The Reformers” द्वारा शहर में Cleanliness Drive चलाई जा रही है*

आज दिनांक 03 अगस्त 2021 को लखनादौन के युवा ग्रुप “The Reformers” ने लखनादौन में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया, इसमें युवा साथी शहर के गली, मोहल्लों में जाकर कचरे प्लास्टिक आदि को एकत्रित कर रहे हैं साथ ही शहर के निवासियो को स्वच्छता बनाए रखने की समझाइश व आग्रह कर रहे हैं। आप भी अपना श्रम दान कर इन युवा साथियों का हौसला बढ़ाए व अपने शहर को साफ़ रखने में योगदान दें। इस कार्य में लखनादौन नगर परिषद द्वारा भी पूरा सहयोग किया जा रहा है।अगर आपको शहर में कोई ऐसा स्थान लगता है जहां कचरा हमेशा रहता है, तो हमें कमेंट कर या मैसेज कर बताये। हम प्रयास करेंगे की सुधार हो।#CleanYourCity #lakhnadon *रिपोर्ट – सिवनी जिला संवाददाता शुभम् गोल्हानी*