राजनीति

सम्बदता सागर शर्मा / ग्वालियर चम्बल दौरे के दूसरे दिन भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर में जनता के लिए सौगातों की झड़ी लगा दी आपको बता दें कि अपने तीन दिवसीय दौरे में पूरे ग्वालियर चम्बल संभाग में मुख्यमंत्री ने डेढ़ हजार करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे, ग्वालियर पूर्व विधानसभा के पूर्व विधायक और राज्य सरकार में मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के समर्थन में जनसभा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के साथ पूर्व की कमलनाथ सरकार पर भी जमकर निशाना साधा, कमलनाथ द्वारा ग्वालियर चम्बल की उपेक्षा को लेकर कहा कि यहां के मंत्रियों ने कमलनाथ से विकास के लिए पैसा माँगा तो कमलनाथ ने कहा कि चलो चलो तो सिंधिया जी और उनके मंत्रियों ने कमलनाथ को ही चलो चलो कह दिया, वहीं शिवराज ने साफ तौर पर कहा कि गरीबों के लिए कोई कमी नहीं है 16 तारीख से गरीब जनता को 1 रूपए किलो गेहूं दिया जाएगा इसके अलावा जो गरीब कोरोना काल में परेशानी का सामना कर रहे हैं उन्हें मोदीजी की ओर से दस हजार का ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा। कोरोना महामारी के लिए मुख्यमंत्री ने कहा कि वे तो कोरोना का इलाज भी नही कर पाए,कोरोना की एक भी बैठक नहीं ली बैठक तो आईफा की हुई जिसमें एक तरफ सलमान खान दूसरी ओर जैकलीन फर्नांडीज के फोटो खिंचवाया।
वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कमलनाथ को भ्रष्टाचार और वादाखिलाफी के लिए दोषी ठहराया, उनका कहना था कि एक तरफ वो मुख्यमंत्री था जिसने एक रूपया भी इस क्षेत्र के लिए नही दिया दूसरी ओर ये भी मुख्यमंत्री है जो दो सौ साठ करोड़ का खजाना लेकर आया है, उनका कहना था कि कमलनाथ ने अवैध उत्खनन भ्रष्टाचार और ट्रांसफर उद्योग लगा रखा था इसके बावजूद वे ग्वालियर चम्बल के लिए एक भी पैसा नहीं दे पाए। सिंधिया ने हाथ जोड़कर मुख्यमंत्री से जेसी मिल के श्रमिकों को उसी भूमि पर पट्टे देने का आग्रह किया जहाँ वे रह रहे हैं।
वहीं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने जनता का आह्वान किया कि यदि आप प्रद्युम्न सिंह तोमर को गिनाएँगे तो प्रदेश मजबूत होगा और प्रदेश मजबूत होगा तो नरेन्द्र मोदी का हाथ मजबूत होगा और ये देश के लिए जरूरी है,मुख्यमंत्री की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए नरेंद्र सिंह तोमर का कहना था कि शिवराज की भाजपा सरकार ने जो किया है वो पिछले पचास वर्षों में भी नहीं हुआ।