क्राइम

सम्बदता : योगेश पाटीदार ।। जावरा क्षैत्र में चोरीयो की बारदात अपने पैर जमा रही है ।आये दिन चोरी की घटना होती जा रही है ,जो पुलीस विभाग की निदं उडा रही है ,पिछले दिनो मे क्षेत्र के मन्दिरो मे लगातार चोरीया हो रही है ।जावरा क्षेत्र के काकरवा बाला जी मान्दिर ,तो ढोढर के जैन मन्दिर और अब कलालिया गाव के राज पुरीया हनुमान मन्दिर पर गत रात चोरो ने अपने हाथ साफ किये ।पुजारी जगदीश बेरागी ने बताया कि सुबह जब मैं पुजा करने आया तो मान्दिर के ताले टुटे हुए मिले ,मैने सामिती के सदस्यो को सूचना कि ।गाव के पटेल चेन राम पाटीदार से मौके पर बात कि गई तो उन्होंने बताया कि यह झ्स मान्दिर की २ री घटना है ,।आज चोरे ने लगभग 25OOO हजार रुपये से अधिक सामान को निशाना बनाया,जो चिंता की बात है ।सामिती सदस्यो के साथ थाना रिगंनोद पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है । रिगंनोद थाना प्रभारी दर्शना मुजाल्दे अपनी टीम के स़ाथ पहूची और मामला दर्ज किया । इससे पहले भी पुलीस की सक्रीयता से चोरो को पकड कर चोरी के कई मामलो का खुला किया गया था ।,फिर भी चोर बैखोफ अपने काम को अजांम देने से बाज नही आ रहे है ।