क्राइम

सतना मध्यप्रदेश
सम्बदता पुष्पेंद्र कुशवाह
सतना सिकंदर हुआ अंदर नावालिक युवती से दुराचार के मामले में कांग्रेस नेता को कोलगवां थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।आरोपी , फेसबुक में दोस्ती की और फिर नावालिक युवती के साथ दुष्कृत्य किया और वीडियो बनाकर तीन साल से लगातार दैहिक शोषण करता रहा ,आरोपी समीर सिंह बनकर नाबालिग लड़की के साथ किया संपर्क किया था जबकि आरोपी का नाम मुहम्मद अली अंसारी , है , मूल नाम छिपाकर सिकंदर खान के नाम से जाना जाता है ।
सतना के कंपनी बाग निवासी कम्प्यूटर कैफे संचालक सिकंदर खान उर्फ समीर खान उर्फ मुहम्मद अली अंसारी को कोलगवां पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।इस पर नावालिक युवती ने ब्लैकमेल कर जबरन दुराचार के आरोप है।पीड़ित युवती ने सिकायत की ,आरोपी फेस बुक में समीर सिंह बनकर दोस्ती की और फिर अपने फार्म हाउस ले जाकर पहले नशीली दवा पिलाई और दुष्कर्म कर वीडियो बनाया लगातार वीडियो वायरल कर उसका दैहिक शोषण किया
आरोपी देह व्यापार में उतारना चाहता था ऐसे में सब्र का बांध टूटा और मामले की शिकायत पुलिस से की गई ।पुलिस ने नावालिक युवती की सिकायत पर 376 पास्को act के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया ।आरोपी का जिला अस्पताल में मेडिकल टेस्ट हुया और करोना जांच हुई । इसके बाद न्यायाल में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया। आरोपी यहां भी अपना रसूख दिखाता नजर आया और जिला अस्पताल के बाथरूम से फोन करता नजर आया ,हालकि अब ब्लैक मेलर जेल की सलाखों में पहुच चुका
बाइट:- रियाज इकबाल( एस. पी. सतना )