पोलिटिकल

शिवपुरी से संवाददाता राजा बाबू बाथम
अपनी ही पार्टी के खिलाफ सड़क पर उतरे कांग्रेसी कार्यकर्ता।
लगाए कमलनाथ और सोनिया गांधी मुर्दाबाद के नारे।
करैरा से कांग्रेस के उम्मीदवार प्रागीलाल जाटव को टिकट मिलने से खफा है कांग्रेस कार्यकर्ता।
बीज बाजार में फूंका कांग्रेस प्रत्याशी का पुतला।
पूर्व विधायक शकुंतला खटीक भी ज्यादा खुश नही है अपनी ही पार्टी से।
शिवपुरी जिले के करैरा में आज कांग्रेस के कार्यकर्ता अपनी ही पार्टी के खिलाफ सड़को पर उतर आए। उनका ये गुस्सा इसलिए था, क्योंकि कांग्रेस ने करैरा की पूर्व विधायक रही शकुंतला खटीक को टिकट न देकर, बसपा से कांग्रेस में आये प्रागीलाल जाटव को टिकट थामा दिया, जिससे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में आक्रोश की लहर दौड़ गई, आज करैरा के बीच बाजार में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रागीलाल जाटव का पुतला फूंका और कमलनाथ, सोनिया गांधी और प्रागीलाल जाटव के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। करैरा की पूर्व विधायक रही शकुंतला खटीक ने यहाँ तक कहे दिया कि, कांग्रेस के बड़े नेताओं को टिकट देने से पहले सोच-विचार करना था, इसका अर्थ यह है कि पूर्व विधायक भी अपनी पार्टी से ज्यादा खुश नही है।
वही इस मामले में करैरा से कांग्रेस की पूर्व विधायक रह चुकी शकुंतला खटीक का कहना है कि अब टिकट फाइनल हो चुका है। टिकट देने से पहले कांग्रेस के बड़े नेताओं को सोच-विचार करने की जरूरत थी, लेकिन अब टिकट की दावेदारी हो चुकी है तो, मुझसे जो बन पड़ेगा, वो मैं कांग्रेस के लिए करूंगी।