मध्यप्रदेशरतलाम
रतलाम जिले के गांव सेजावता में 1/8 पर 6.0मी एक स्लैब कलवर्ट पुलिया का निर्माण किया गया


सेजावता में 50.02 लाख रु का भूमि पूजन का कार्यक्रम रखा गया बांगरोद धमोतर नेगडदा मोरदा बरबोदना व कई गाँव के लोग इस रास्ते से निकलते हैं बर्बरीक श्याम बांगरोद में आने वाले श्रद्धालुओं व इंडियन आयल डिपो के कई टेंकर भी इस रास्ते से निकलते हैं इस पुलिया के कारण कई गाँव के कई लोगों को आने जाने में दिक्कत होती थी पर यह पुलिया बन जाने से लोगों को कोई भी दिक्कत नहीं आयेगी इस अवसर पर यहा मुख्य अतिथि के रूप में रतलाम झाबुआ अलिराजपुर सांसद गुमाल सिंह डामोर व रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के विधायक दिलीप मकवाना भाजपा जिला अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह लुनेरा मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र जाट व बागरोद सरपंच प्रतिनिधि समरथ पाटिदार व सेजावता प्रतिनिधि मदनलाल जी धाकड़ व समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे