जिला मजिस्ट्रेट एस राज लिंगम ने 4 अभियुक्तों को किया जिला बदर **


*जिला मजिस्ट्रेट एस राज लिंगम ने 4 अभियुक्तों को किया जिला बदर **
कुशीनगर / जिलाधिकारी कुशीनगर एस राज लिंगम ने 13 अप्रेल को गुंडा नियन्त्रण अधिनियम की धारा 3/4 के अन्तर्गत ऐसे अभियुक्तों को जिनके विरूद्ध सम्बन्धित थाने में
गम्भीर अपराध पंजिकृत है , को लोक शांति बनाए रखने के दृष्टिगत गुंडा घोषित करते हुए जनपद की सीमा से 6 माह के लिए निष्कासित करते हुए जिला बदर किया गया। उक्त के क्रम में दुर्गेश पुत्र रंजीत कुशवाहा ग्राम कांठी छपरा थाना जठा बाजार जनपद देवरिया के लिए , सचिन उर्फ मोलहू पुत्र राम लखन ग्राम रामपुर सोहरौना थाना कोतवाली हाटा को जनपद महाराजगंज के लिए , संतोष पुत्र हरिनारायण यादव ग्राम छहूं थाना तुर्कपैट्टी को महाराजगंज के लिए राम आशीष पुत्र सीताराम ग्राम सपाही टंडवा थाना तुर्कपट्टी को महाराजगंज के लिए जिला बदर किया गया।
मनीष तिवारी ब्यूरो कुशीनगर उत्तर प्रदेश की रिपोर्ट—-