3 मई को 50 हजार मिट्टी के दीपक से मगमगायेगा दतिया


3 मई को 50 हजार मिट्टी के दीपक से मगमगायेगा दतिया
मां पीताम्बर जयंती के एक दिन पूर्व दतिया शहर में दिखेगा दीपावली का नजारा
दतिया। दतिया मां पीताम्बरा जयंती एवं दतिया गौरव दिवस के एक दिन पूर्व 3 मई की संध्या पर नगर में दीपावली पर्व के रूप में उत्सव की धूम रहेगी। शाम होते ही नगर में सभी लोग अपने-अपने घरों पर रोशनी कर लगभग 50 हजार मिट्टी के दीपक जलाएंगे जिससे पूरे शहर में दीपावली पर्व का नजारा देखने केा मिलेगा। कलेक्टर संजय कुमार ने उक्ताशय की जानकारी मंगलवार को देर शाम मां पीताम्बरा जयंती एवं दतिया गौरव दिवस के आयेाजन के संबंध में नियुक्त नोडल अधिकारियों को सौंपे गए कार्यों की समीक्षा बैठक में दी। न्यू कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव, अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय, एसडीएम दतिया ऋषि कुमार सिंघई सहित नोडल अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री कुमार ने 4 मई केा पीताम्बरा जयंती एवं दतिया गौरव दिवस के आयोजन की जानकारी देते हुए कहा कि यह आयेाजन जनसहभागिता से ऐसा करना है जिससे दतिया की परंपरा के साथ यह आयेाजन भी जिले के लिए ऐतिहासिक एवं यादगार बन सके। इसके लिए अधिकारियों को नोडल अधिकारी के रूप जो जवाबदेही सौंपी गई है उसे पूरी ईमानदारी एवं मनयोग से संपादित करें। जबावदारी को भार मानकार कार्य न करें। उन्होंने कहा कि हम बड़े सौभाग्यशाली है कि हमे भी मां पीताम्बरा का जन्मोत्सव एवं दतिया गौरव दिवस के आयोजन में सहभागिता करने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि 3 एवं 4 मई को पूरा दतिया नगर में एक उत्सव का माहौल रहेगाा। इसके लिए 3 मई की शाम को पूरे दतिया नगर के घरों में रोशनी कर एक साथ 50 हजार मिट्टी के दीपक जलाए जाएंगे। कलेक्टर ने कहा कि गौरव दिवस के कार्यक्रम के तहत सभी आयु वर्ग के लोगों को अपनी प्रतिभा कला प्रदर्शन करने का मौका मिले इसके लिए नगर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों, गोष्ठियों, रंगोली, बाल रैलियां, मानव श्रंखला एवं अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। जिसकी प्रतिदिन समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि 4 मई को निकलने वाले मां पीताम्बरा रथ के साथ आकर्षक रंग विरंगे परिधानों में बाल रैली एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएगी।