दबिश

आबकारी उड़नदस्ते ने विशेष अभियान के तहत पकड़ी हजारो की अवैध शराब
दतिया। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार उपचुनाव 2020 को दृष्टिगत रखते हुए जिला आबकारी विभाग द्वारा जिले में अवैध शराब बिक्री की धरपकड़ हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत आबकारी उड़न दस्ते ने विभिन्न जगहों से हजारों रुपए की अवैध शराब पकड़ी है एवं अवैध रूप से अवैध शराब बेचने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की है। उल्लेखनीय है कि जिला आबकारी विभाग द्वारा जिला कलेक्टर संजय कुमार एवं जिला आबकारी अधिकारी सुश्री निधि जैन के मार्गदर्शन में विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। जिसके अंतर्गत यह विशेष अभियान 31 अगस्त से 13 सितंबर तक चलाया गया। जिसमें अभी तक जिला आबकारी उड़न दस्ते ने जिले में कार्रवाई करते हुए कुल 19 लोगों पर अवैध शराब बेचते हुए पकड़ा गया है। जिनके कब्जे से 9.18 लीटर देसी शराब एवं 353. 4 लीटर हाथ भट्टी शराब, इस प्रकार कुल 362.58 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है। उक्त जब्त शराब की अनुमानित कीमत करीब 38910 रुपये है। पकड़े गए 19 आरोपियों के विरुद्ध जिला आबकारी महकमे ने न्यायालयीन प्रकरण तैयार कर न्यायालय कार्रवाई की जा रही है। जिला आबकारी अधिकारी व कलेक्टर के मार्गदर्शन में मुहिम के तहत आबकारी व्रत दतिया अ, ब , एवं सेवड़ा, भांडेर क्षेत्र में होटल ढाबा पर संयुक्त रुप से आबकारी उड़न दस्ते द्वारा तलाशी अभियान के तहत कार्रवाई की गई। तलाशी के दौरान आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के तहत 46 प्रकरण तैयार किए गए। जिनमें 19 व्यक्ति आरोपी है। उक्त कार्रवाई में केएल भगोरा सहायक जिला आबकारी अधिकारी एवं टी आर वर्मा आबकारी उपनिरीक्षक, शारदा प्रसाद तिवारी आबकारी मुख्य आरक्षक, आबकारी आरक्षक संजय शर्मा, प्रताप सिंह जाटव, रवि दिशारिया,विकास पंकज, मनीष यादव, अवधेश भदोरिया, सहित वाहन चालक अनिल यादव, अजीत गौतम का सराहनीय योगदान रहा।