गर्मी में पॉचवी बार सुनार नदी में आया पानी 13 गॉवों के लोगों की पेयजल समस्या दुर होगी धार जिले के भंवरकुड डेम से पुन छुडवाया पानी



गर्मी में पॉचवी बार सुनार नदी में आया पानी 13 गॉवों के लोगों की पेयजल समस्या दुर होगी धार जिले के भंवरकुड डेम से पुन छुडवाया पानी
गर्मी कें दिनों मेे आम जनता एंव पशु पक्षीयों को काफी परेशानीयों का सामना करना पडता हैै गर्मी के दिनों में हर बार सुखी रहने वाली सुनार नदी में इस बार पानी जोर शोर से हर बार कि तरह बह निकला इससे नदी किनारे बसे 13 गॉवों के ग्रामीणों की जल समस्या का काफी हद तक समाधन हो गया है। गर्मी के बचे हुये दिन वे बिना पेयजल संकट के निकाल सकेगे
छापरी संरपच दिनेश अमलीयार जी द्वारा बताया गया कि ग्राम कि जनता द्वारा काफी दिनो से हर बार कि तरह नदी में पानी लाये जाने कि मॉग निरंतर कि जा रही थी संरपच दिनेश अमलीयार द्वारा तत्काल संासद गुमानसीह डामोर से चर्चा कर भ्ंावरकुड डेम से पानी छुडवाया गया जिससे सुखी पडी नदी में पानी आना शुरू हो गया सांसद गुमानसीह डामोर के अथक प्रयासों से नदीयों में पानी लबालब हो गया पिछले साल छापरी संरपच दिनेश अमलीयार व सदावा संरपच किशन भुरीया द्वारा संासद महोदय को इस स्थिति से अवगत कराया गया था संासद महोदय ने तंुरत जल संसाधन कार्यपालन अधिकारी से चर्चा कर पानी को छुडवाया था तब से हर बार सांसद महोदय द्वारा निंरतर भंवरकुड डेम से पानी को छुडवाया जा रहा है। इस बार भी गर्मी कि तिव्रता को देखते हुये सांसद महोदय द्वारा फिर से पानी को पुन छुडवाया गर्मी के दिनो मेे वर्षो बाद पानी देख लोगो मे काफी उत्साह है सुनार नदी में पानी छोडे जाने से ग्राम माछलीया नवापाडा भुराडाबरा झरनीया राछवा भवरपीपलीया सेमलखेडी रामा खेडली कालीदेवी छापरी हात्यादेहली व रूपारेल के ्रग्रामीणों को इससे पानी मिलेगा साथ ही कुएॅ व टयुबवेल में भी जलस्तर बढेगा सुनार नदी में पुनः पानी लाने का श्रेय छापरी संरपच दिनेश अमलीयार व बिजेपी मण्डल अध्यक्ष किशन सीह भुरीया कालीदेवी संरपच लालसीह गामड नारायण राणे रूपसीह बोरेचा गोपाल मोरी को जाता है जो निंरतर सांसंद महोदय से प्रयासरत थे