
माँ पीताम्बरा जयंती के कार्यक्रम में मु
दतिया। 4 मई को माँ पीताम्बरा का प्रकाट्य दिवस दतिया गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर माँ पीताम्बरा की रथ यात्रा का भी आयोजन किया जा रहा है। आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वंसुधरा राजे करेगी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश के गृह, जेल, विधि विधायी एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, लोक निर्माण राज्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री सुरेश धाकड़ (राठखेड़ा), भिण्ड़-दतिया लोकसभा क्षेत्र की संसद सदस्य श्रीमती संध्या सुमन राय रहेगी।
कलेक्टर श्री संजय कुमार ने बताया कि 4 मई को माँ पीताम्बरा जयंती एवं दतिया गौरव दिवस के अवसर पर सायं 5 बजे माँ पीताम्बरा मंदिर के मुख्य द्वार से रथ यात्रा निकाली जायेगी। जो नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए स्टेड़ियम पर समाप्त होगी। उन्होंने कहा कि इस भव्य आयोजन में हजारों लोग एवं पीताम्बरा माँई के श्रृद्धांलु भाग लेगे। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया है कि इस भव्य एवं ऐतिहासिक आयोजन में भाग लेकर शासन एवं प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं में अपना सहयोग करें। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि रथ यात्रा मार्ग के दौरान जो स्थान निर्धारित किए गए है। उन स्थानों पर ही एकत्रित होकर माँ पीताम्बरा के रथ का दर्शन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि स्टेड़ियम में रात्रि 8 बजे से भजन संध्या का भी आयोजन किया गया है। जिसमें सुप्रसिद्ध भजन गायक श्री लखवीर सिंह लख्खा एवं उनके साथियों द्वारा माँ के भजनों की प्रस्तुतियां दी जायेगी।
Average Rating