
नेशनल हाईवे पर भुराडाबरा में डीजे वाहन ने मारुति कार को मारी टक्कर, आग से कार जलकर हुई राख, कार चालक गंभीर घायल।।।।कालीदेवी।।। नेशनल हाईवे पर ग्राम भुराडाबरा में इन्दौर की ओर से आ रही मारुति कार को रोड क्रॉस कर रहे पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी जिससे मारुति में आग लग गई वही कार का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया प्राप्त जानकारी अनुसार रविवार रात्रि 9 बजे मारुति कार क्रमांक gj23 एएन 8597 इंदौर से गुजरात की ओर जा रही थी ग्राम भुराडाबरा में कट पर रोड़ क्रास कर रहे पिकअप डीजे वाहन क्रमांक एमपी 14 जीसी 1169 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन लाकर कार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया आसपास के लोगो ने कार के कांच तोड़कर चालक को बाहर निकाला व थाना मोबाइल की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां उसका उपचार किया गया वही मारुति कार में टक्कर लगते ही आग लग गई व धु धु कर कार जलकर राख हो गई मौके पर सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजुसिह बघेल पहुंचे व घायल को उपचार के लिए भिजवाया व मार्ग पर ट्राफिक डायवर्ट किया घटना के एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड पहुंची जब तक कार पुरी तरह जल चुकी थी।।। फोटो
Average Rating