पंचायत चुनाव : ग्राम बरोदी में बूथ कैप्चरिंग, फायरिंग कर मतदान पेटी तोड़ी, हैडपंप से पानी भरा


निशांत तिवारी
दतिया। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के मतदान चल रहे हैं। सुबह 7:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक मतदान किया जाना था। सुबह 7:00 बजे से शुरू हुआ पंचायत चुनाव को लेकर मतदान शांतिपूर्वक चल रहा था की वही दोपहर 12:00 बजे के करीब जिगना थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत राजपुर के अंतर्गत बरोदी ग्राम में मतदान केंद्र पर कुछ असामाजिक तत्वों ने बूथ कैप्चरिंग का प्रयास किया तथा मतदान केंद्र में घुसकर कर्मचारियों से मारपीट कर मतदान पेटी छीन ले गए और मतदान केंद्र के सामने लगे हेडपंप के नीचे रखकर मतदान पेटी में पानी भर दिया। बदमाशों ने फायरिंग कर मत पत्र लूटी है। जिससे मतदान केन्द्र पर दहशत फैल गई और लोग अपनी जान बचाने इधर उधर भागकर छिप गए। जानकारी के अनुसार बता दे कि मतदान केंद्र पर मतदान भंग करने का प्रयास करते हुए बदमाशो द्वारा काफी लोगों से मारपीट की। जिसके चलते वहां लगे कर्मचारियों एवं महिला पुरुषों में झगड़ा हुआ। बदमाशों ने महिलाओं पर भी हमला किया तथा मारपीट के आरोप लगाए जा रहे हैं। घटना के मुताबिक बदमाशों ने मारपीट की बूथ लूटने का प्रयास किया। जब वह बूथ कैपचरिंग कर रहे थे तो बदमाशों ने मत बेटी को उठाकर सीधे तौर पर मतों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर हैडपंप के नीचे मत पेटी को रख दिया और उसमें पानी भर दिया। वहीं कुछ बदमाश वीडियो में देखे जा सकते हैं कि लाठी-डंडों से मतदान पेटी पर वार कर रहे हैं। घटना के मुताबिक मतदान केंद्र पर बदमाशों की संख्या काफी थी और हाथों में लाठी-डंडों समेत हथियार लिए हुए थे।दरसल मतदान केंद्र पर उक्त मामला फर्जी मतदान करने को लेकर हुआ है और एक समुदाय लोगो ने आकर मतदान केंद्र लूटने का प्रयास किया और मतपेटी को नुकसान पहुंचा। घटना की जानकारी लगने पर भारी सख्या में पुलिस बल पहुंचा गया है, मौके पर एसडीओपी दीपक नायक सहित थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने मौके पर स्थिति को संभाला।