गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अध्यापिकाओं का बच्चों द्वारा सम्मान किया गया।

गुरु पूर्णिमा के अवसर
कानपुर संवाददाता अनुराग शर्मा।
आज 13 जुलाई 2022 को माँ योग कृपा सेवा समिति का वार्षिकोत्सव कल बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न कराया गया।
मीडिया से बातचीत पर संस्था ने उद्देश्य के बारे में वा किस क्षेत्र में कार्य करती है, यह बताया की हमारी संस्था 18 जुलाई सन 2018 से संचालित है जिसमें कि गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान किया जाता है। एवं शिक्षा संपूर्ण करने के लिए दूसरे विद्यालयों में संस्था बच्चों का एडमिशन भी अपनी तरफ से कराती है। यह एक सराहनीय पहल संस्था के द्वारा चलाया जा रहा है, जिससे कि जो बच्चे गरीब व मध्यमवर्गीय परिवार हैं अपने बच्चों को पढ़ा लिखा नहीं सकते है। संस्था बच्चों के भविष्य को उज्जवल व सुनहरा बनाने के प्रयास करती है।
कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर डॉ सुधीर शर्मा, योग गुरु संजय श्रीवास्तव, डॉ सुधा गुप्ता,ए एस अग्रवाल कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
संस्था के अध्यक्ष जितेंद्र बाजपेई, उपाध्यक्ष बीना गुप्ता, सचिव सारिका श्रीवास्तव,रजनी, अलका, उर्मिला, सी पी मिश्रा, पुष्पा गुप्ता,आकाश, तुषार,पुष्पा आदि सम्मिलित रहे।