सचिव एवं सरपंच पर लगाए गए झूठे आरोप


सचिव एवं सरपंच पर लगाए गए झूठे आरोपों को हितग्राहियों ने अपर कलेक्टर को ज्ञापन देकर किया खारिज
रिपोर्ट लोकेश मिश्रा
सचिव एवं सरपंच पर लगाए गए झूठे आरोपों को हितग्राहियों ने अपर कलेक्टर को ज्ञापन देकर किया खारिज
कुछ ग्रामीणों द्वारा मिलकर किया जा रहा था फर्जी शिकायतों का जमावड़ा
दतिया जिले के उनाव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम परासरी में कुछ शरारती लोगों द्वारा सीएम हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सरपंच एवं सचिव के विरुद्ध फर्जी शिकायतें करने का मामला सामने आया है जिसके चलते हितग्राहियों द्वारा जिला अपर कलेक्टर को ज्ञापन देकर खारिज करने की गुहार हितग्राहियों ने लगाई है! सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ दबंग व्यक्तियों द्वारा गांव की भोली भाली आदिवासी जनता के द्वारा सरपंच एवं सचिव पर झूठे मामले दर्ज कराने का दबाव बनाया जा रहा था! जिसके चलते इन गरीब लोगों ने वास्तविकता में सरपंच एवं सचिव की सराहना करते हुए एवं लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा! एवं पंचायत से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी भी दी ! साथ ही प्रशासन से गुहार लगाई की दबंग व्यक्तियों द्वारा रक्षा भी की जाए! ज्ञापन देने के दौरान आसाराम आदिवासी, इमरती आदिवासी श्यामलाल आदिवासी रतन आदिवासी के साथ लगभग 20 लोग शामिल हुए!